|
स्व. मोरोपंत पिंगले स्मृति जनता बैंक पुरस्कार
समाज में विश्वास बना रहना जरूरी
–मोहनराव भागवत, सरसंघचालक, रा.स्व.संघ
द.बा.आंबुलकर
व्देश में भ्रष्टाचार फैलने के कारण जीवन के सभी क्षेत्रों में विश्वास एवं भरोसे में कमी की समस्या आज विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में श्री अण्णा हजारे जैसे व्यक्ति विश्वास एवं भरोसे की मिसाल बनकर उभर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के कारण ही समाज में विश्वास बना रहता है, जो सारे समाज के लिए जरूरी है।व् उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने गत दिनों पुणे में जनता सहकारी बैंक के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विकलांगों के विकास में संलग्न नागपुर की संस्था व्सक्षमव् को स्व. मोरोपंत पिंगले स्मृति जनता बैंक पुरस्कार दिया गया।
जनता सहकारी बैंक के संबंध में बोलते हुए श्री भागवत ने कहा कि बैंक के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रयास, लगन और भरोसे के साथ शुद्ध एवं सुस्पष्ट कारोबार के माध्यम से बैंक का पुराना घाटा समाप्त करने के साथ-साथ करोड़ों का लाभ अर्जित किया है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर श्री भागवत ने व्सक्षमव् के प्रमुख श्री मिलिंद कसबेकर को एक लाख रुपए व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष श्री विद्याधर दामले, उप-कार्याध्यक्ष श्री संजय लेले, संचालक श्री जगदीश कदम सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल सोलापुरकर ने किया, जबकि आभार प्रकट किया श्री संजय लेले ने।
टिप्पणियाँ