|
45 शिक्षक सम्मानित
प्रतिनिधि
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में गत दिनों दिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के करीब 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता रा.स्व.संघ, यमुना विहार विभाग के विभाग संघचालक श्री मदन प्रसाद महतो ने की, जबकि मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अध्यक्ष श्री दीनानाथ बत्रा थे। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के पूर्व उप महापौर श्री महेश चंद शर्मा उपस्थित थे। शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री दीनानाथ बत्रा ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का बहुत महत्व है। वह शिक्षक ही है जो कच्ची मिट्टी रूपी बालक को तराशकर एक सुंदर प्रतिमा के रूप में तैयार करता है। शिक्षकों को चाहिए कि वे बालकों को संस्कारवान बनाने वाली शिक्षा दें। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय स्वामी ने किया।
टिप्पणियाँ