कांग्रेस की साम्प्रदायिक राजनीति
|
मनमोहन शर्मा
अण्णा हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को जो असाधारण जनसमर्थन मिला है उससे कांग्रेस और संप्रग सरकार बुरी तरह से बौखला गई और उन्होंने मुस्लिमों को बहकाकर इस आंदोलन को पटरी से उतारने के प्रयास तेज कर दिए। इस उद्देश्य से कांग्रेस ने कुछ मुस्लिम नेताओं और मौलानाओं पर डोरे डाले। दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी हों या दारुल उलूम, देवबंद के प्रमुख मौलाना अबुल कासिम नुमानी, दोनों ही अण्णा हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को व्इस्लाम विरोधीव् बता रहे हैं। इन दोनों मजहबी नेताओं ने देश के मुसलमानों से अपील की कि वे इस आंदोलन का बहिष्कार करें और इसमें किसी तरह से हिस्सा न लें। लेकिन दूसरी ओर देश के अधिकांश मुसलमानों ने इन स्वयंभू मुस्लिम नेताओं की अपील को पूरी तरह से ठुकरा दिया है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों मुसलमान हाथों में तिरंगे झंडे लिए वंदेमातरम् और भारत मां की जय के नारे लगाते दिखाई दिए। मेवात क्षेत्र से 2000 मुस्लिम रामलीला मैदान में चल रहे धरने में भाग लेने के लिए पहुंचे। उनमें से एक 45 वर्षीया महिला मुमताज भी थीं जो अपने भाई के साथ इस धरने में हिस्सा लेने के लिए आई थीं। इस ग्रामीण महिला ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों से इस आंदोलन का बहिष्कार करने को कह रहे हैं वे निश्चित रूप से देश के मुसलमानों के दोस्त नहीं हैं। हर भारतवासी, उसका मत-पंथ चाहे कुछ भी हो, भ्रष्टाचार से पीड़ित है। मुमताज ने कहा कि जो लोग इस आंदोलन को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं वे सरकार के खरीदे हुए गुलाम हैं। देश के मुसलमानों को उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए। इस महिला के भाई आजाद मोहम्मद का कहना था कि व्भारत माता की जयव् और व्वंदेमातरम्व् का नारा लगाना इस्लाम के विरुद्ध कैसे है? पैगम्बर मोहम्मद ने साफ फरमाया है कि हर व्यक्ति को अपनी मातृभूमि से मोहब्बत करनी चाहिए। मुंबई के आजाद मैदान में धरने पर बैठे मुसलमानों को संबोधित करते हुए मुफ्ती अब्दुल रहमान ने कहा कि वे मुसलमान होने के साथ-साथ हिंदुस्थानी भी हैं। जो लोग फतवे जारी करके मुसलमानों को इस जनांदोलन से दूर रहने का निर्देश दे रहे हैं वे निश्चित रूप से मुसलमानों के दोस्त नहीं हैं। यदि देश के मुसलमान राष्ट्र की मुख्यधारा में हिस्सा नहीं लेंगे तो वे पिछड़ जाएंगे। मुफ्ती ने कहा कि इमाम बुखारी और दारुल उलूम, देवबंद के प्रमुख नुमानी को मजहब पर ध्यान देना चाहिए, उन्हें राजनीति से दूर ही रहना चाहिए।
बुखारी द्वारा अण्णा हजारे के आंदोलन का बहिष्कार करने की अपील के बावजूद अनेक प्रमुख मुस्लिम नेता खुलकर अण्णा की हिमायत में मैदान में आ गए हैं। इनमें राज्य सभा के सदस्य अली अकबर अनवर अंसारी, विधायक आसिफ मोहम्मद खां, इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सिराजुद्दीन कुरैशी आदि अनेक प्रमुख मुस्लिम नेता शामिल हैं।
जामा मस्जिद के इमाम का कहना है कि अण्णा हजारे के आंदोलन में व्वंदेमातरम्व् और व्भारत माता की जयव् के जो नारे लगाए जा रहे हैं वे इस्लाम के विरुद्ध हैं। इसके साथ ही इमाम को इस आंदोलन में राष्ट्रीय ध्वज के इस्तेमाल पर भी गहरी आपत्ति है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि व्अण्णा हजारे सांप्रदायिक ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं।व्
अहमद बुखारी इन दिनों देश के कुछ कांग्रेसी नेताओं के काफी नजदीक बताए जाते हैं। कहा जाता है कि अण्णा हजारे के खिलाफ बयान देने के लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से भारी कीमत वसूली है। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख इमरान किदवई और मीडिया प्रकोष्ठ के अनीस दुरर्#ानी के माध्यम से सौदेबाजी की गई है। इस सौदेबाजी में एक पूर्व सांसद की भी विशेष भूमिका रही है। उल्लेखनीय है कि बुखारी परिवार शुरू से ही हर आम चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से सौदेबाजी करता रहा है। अहमद बुखारी के पिता अब्दुल्ला बुखारी इस संदर्भ में काफी विवादित रहे थे। राजधानी के कई मुस्लिम नेताओं का आरोप है कि इमाम परिवार ने इस सौदेबाजी से अपार संपत्ति अर्जित की है। जामा मस्जिद के आसपास की भूमि हालांकि नगर निगम की है लेकिन बुखारी परिवार इस सरकारी भूमि पर कारोबार करने वालों से हर महीने अवैध रूप से मोटी रकम की वसूली करता आ रहा है। खास बात तो यह है कि व्भारत माता की जयव् और व्वंदेमातरम्व् नारों का विरोध करने वाले बुखारी देशभक्त होने का दावा किस मुंह से कर सकते हैं? अण्णा के आंदोलन को सांप्रदायिक बताने वाले बुखारी हर चुनाव से पूर्व मुसलमानों को मजहब के नाम पर मतदान करने के लिए उकसाते रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने एक मुस्लिम राजनीतिक दल गठित करने का भी प्रयास किया था। इस संदर्भ में राजधानी में बुलाए गए सम्मेलन में सांप्रदायिकता भड़काने वाले और फिरकापरस्त नफरत फैलाने वाले भाषण दिए गए थे।
दारुल उलूम, देवबंद के प्रमुख नुमानी ने भी देश के मुसलमानों से अण्णा हजारे के आंदोलन में भाग न लेने की अपील की। उनका कहना था कि अण्णा हजारे का आंदोलन देश के संविधान और संसदीय प्रणाली के सरासर खिलाफ है। इसलिए वह राष्ट्र विरोधी है। मौलाना नुमानी को गत महीने मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी को हटाकर मजलिसे शूरा ने दारूल उलूम का नया प्रमुख नियुक्त किया है। मौलाना शुरू से ही कांग्रेसी रहे हैं। कहा जाता है कि उन्होंने यह बयान मदनी परिवार के दबाव पर दिया है। इस परिवार के मुखिया अरशद मदनी के कांग्रेस के साथ गहरे संबंध हैं। असम विधानसभा के हाल के चुनावों में उन्होंने खुलकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था। कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर ही उन्होंने असम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को असम जमियते उलेमा के अध्यक्ष पद से हटा दिया था।
कांग्रेसियों ने रातोंरात अनेक मुस्लिम जेबी संगठन बना डाले हैं जो मिलकर अण्णा के आंदोलन का विरोध कर रहे हैं। इनके अण्णा विरोधी वक्तव्यों को दिल्ली से प्रकाशित होने वाले कई उर्दू अखबार धुंआधार तरीके से प्रकाशित कर रहे हैं। इन समाचारपत्रों का संबंध कांग्रेस द्वारा गठित उर्दू एडीटर्स फोरम नामक संगठन से बताया जाता है। उर्दू समाचारपत्रों को सरकार कुल विज्ञापनों में से 25 प्रतिशत सरकारी विज्ञापन देने के सब्जबाग दिखा रही है, जबकि इस समय उन्हें कुल सरकारी विज्ञापनों का चार प्रतिशत ही प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त मनमोहन सरकार की ओर से उर्दू समाचारपत्रों को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया है। द
टिप्पणियाँ