विविध
|
रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री राममाधव ने कहा कि आज एक नए तरह की पत्रकारिता सामने आ रही है जिसे व्ब्लीडिंग हार्ट जर्नलिज्मव् कहा जाता है। इसमें वह लोग बहुत ही क्रूर और बुरे प्रस्तुत किए जाते हैं जो कहीं न कहीं राष्ट्रहित में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें सोहराबुद्दीन का एनकाउंटर दिखाई देता है, उनकी संवेदनाएं उनके प्रति हैं जिस पर मध्य प्रदेश सहित तमाम राज्यों में मामले चल रहे थे। उसी मीडिया को वह 13 आई.पी.एस. नजर नहीं आते जो बिना कोई मामला बनाए सलाखों के पीछे हैं। उक्त उद्गार उन्होंने विगत दिनों ग्वालियर में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास द्वारा किया गया।
श्री राममाधव ने आगे कहा कि इस खास तरह की पत्रकारिता में संवदेनाएं तो हैं पर सिर्फ आतंकवादियों के लिए, उनके लिए जो देशहित में कार्य करने वालों के लिए समस्याएं पैदा करते हैं। व्एजेंडा जर्नलिज्मव् की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें उन बातों को बहुत स्थान दिया जाता है जो मुद्दा ही नहीं हैं और जो मुद्दे हैं उन पर बात ही नहीं होती, उन्हें स्थान ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आज हम मीडिया द्वारा संचालित जीवन जी रहे हैं। हमारी राजनीति भी मीडिया द्वारा ही संचालित है। श्री राममाधव ने कहा कि राजनीति और मीडिया आज व्कजिनव् हैं। दोनों एक दूसरे के हित साधने लग गए हैं। जबकि आज भारत अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में ऐसे लोग बहुत खतरनाक हैं जो देशहित के विरुद्ध कार्य करते हैं। उन्हें पुलिस, सेना का कार्य ठीक दिखाई नहीं देता। वह अन्ना हजारे, बाबा रामदेव के आंदोलन के पीछे किसका हाथ है इस पर बात करते हैं। वह कहते हैं इनके पीछे रा.स्व.संघ है। श्री राममाधव ने कहा कि संघ न किसी के पीछे है और न ही किसी के आगे। संघ हर उस व्यक्ति के साथ है, जिसमें नैतिकता है और वह अपने नैतिक बल के साथ राष्ट्रहित के काम में लगा है, फिर वह जयप्रकाश नारायण हों, बाबा रामदेव हों या फिर अन्ना हजारे।
कार्यक्रम में नई दुनिया समाचारपत्र के पत्रकार श्री गिरीश उपाध्याय को बापू राव लेले स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार, श्रीमती संगीता सचदेव को स्व. आशारानी व्होरा स्मृति राष्ट्रीय महिला पत्रकारिता पुरस्कार तथा श्री रामकृष्ण शर्मा को श्री दादा साहेब आप्टे स्मृति राष्ट्रीय छायाचित्र पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास के प्रमुख न्यासी एवं मार्गदर्शक श्री श्रीकांत जोशी, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री प्रभात झा, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.के. कुठियाला, ग्वालियर की महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित गण्यमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ