|
सामान्यत: एक बच्चे को कुछ पैसा घर से मिल जाता है, तो वह तुरन्त पड़ोस की दुकान में जाता है और कुछ न कुछ खरीदकर खा लेता है। किन्तु नई दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र के एकता अपार्टमेन्ट में रहने वाला 9 वर्षीय वैभव दुग्गल कुछ अलग ही है। पिछले दिनों वह एक शाम अपार्टमेन्ट परिसर में ही कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था। घर लौटते समय सड़क पर एक पर्स मिला, जिसमें पैसा था। वह उस पर्स को लेकर सीधे रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव श्री कंछीलाल गुप्ता के पास पहुंचा और पर्स के बारे में बताया। श्री गुप्ता वैभव की ईमानदारी से बड़े प्रभावित हुए। उन्होंने अन्य लोगों से भी वैभव की ईमानदारी की चर्चा की। इसके बाद अपार्टमेन्ट के निवासियों ने निर्णय लिया कि वैभव को उसकी ईमानदारी के लिए 15 अगस्त के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा और ऐसा ही हुआ। उस दिन वैभव को सभी लोगों ने शुभकामनाएं दीं और कामना की कि उसका भविष्य उज्ज्वल हो। द
टिप्पणियाँ