|
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में जिहाद के नाम पर युवकों को गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद मोबाइल में भड़काऊ भाषण मिले हैं। इन्हें ये मुस्लिम समुदाय के युवाओं को सुनाकर मजहब के नाम पर देश के खिलाफ भड़काते थे। इनके पास से 11 मोबाइल सहित कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों का मकसद जैश-ए-मोहम्मद की विचारधारा को आगे बढ़ाना है।ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। शाजापुर में पिछले 15 दिनों से ये डिपो के पीछे स्थित लक्ष्मीनगर में काले खां के पीठा वाले मकान में रह रहे थे। इनका मकसद मुसलमानों को राष्ट्र के खिलाफ भड़काना था। इनके मोबाइल में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के नेताओं की आवाज में भाषण मिले हैं जिन्हें ये यहां के युवाओं को सुनाते थे। जिन युवाओं के पास मल्टीमीडिया मोबाइल होता था,उन्हें ब्लू टूथ के जरिए ये भाषण “ट्रांसफर” करते थे।इन आरोपियों की उम्र 17 से 32 वर्ष के बीच है जबकि गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष है। सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए. और बी. सहित धारा 34 लगाई गई है।पुलिस के अनुसार इन आरोपियों ने एक मारुति वैन किराए पर ले रखी थी, जिसके द्वारा ये जिले के अन्य हिस्सों में कपड़ा बेचने जाते थे। लेकिन असल में मुस्लिम घरों में जाकर वहां मोबाइल में भरे हुए भड़काऊ भाषण सुनाते थे। इस बात की पुष्टि दो गवाहों ने पुलिस के समाने की है। हालांकि पुलिस ने इन गवाहों के नाम उजागर नहीं किए हैं।आरोपियों के मोबाइल में मिले जिहादी भाषण करीब आठ साल पुराने हैं। यह कांधार कांड के समय के प्रतीत हो रहे हैं। भाषणों की शुरूआत प्रमुख प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेकर होती है। इन भाषणों में कई बार प्रधनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम है। इसके अलावा गाय, गंगा नदी, देवी पर्वती, राम मंदिर, बाबरी ढांचे, चारों वेद, भगवान राम के बारे में तमाम अनर्गल व अमर्यादित बातें हैं।शाजापुर के लक्ष्मीनगर के रहवासियों को इन आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुर्इं तो इन्होंने इसकी जानकारी कुछ राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को दी। जिस पर सतर्कता बरती गई और इन पर नजर रखी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गत 28 जून की रात करीब 11 बजे इनके ठिकाने पर दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया। जब इनके मोबाइल के मैमोरी कार्ड को खोला गया तो सभी के कान खड़े हो गए। इनमें भड़काऊ भाषण तकरीबन 2 जीबी में स्टोर थे। अब साइबर पुलिस सेल मोबाइल की “कॉल डिटेल” सहित अन्य तमाम जानकारियां एकत्रित करने में जुटी है। वि.सं.के., शाजापुर24
टिप्पणियाँ