|
संस्कार भारती, लखनऊ महानगर के तत्वावधान में गत दिनों नव संवत्सर उत्सव शहर के कुड़िया घाट चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।उत्सव का शुभारम्भ प्रात: 5.01 मिनट पर संस्कार भारती, लखनऊ महानगर के संरक्षक श्री विजय दीक्षित, उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल एवं उत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमित पुरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त कुड़िया घाट पर बने मंच से संगीत सरिता का प्रवाह प्रारम्भ हुआ। ध्येय गीत तथा सरस्वती वन्दना का गायन सुविख्यात गायिका कमला श्रीवास्तव व उनके साथी कलाकारों ने किया। इनकी आवाज के जादू ने दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात् संगीत त्रिधारा नामक कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें वायलन, गिटार व तबले की मनमोहक जुगलबंदी दिखाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात् प्रात: 6.11 बजे सैकड़ों गण्यमान्य नागरिकों ने आचार्य भगवती प्रसाद द्वारा किये जा रहे मंत्रोच्चार के साथ उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया एवं नववर्ष में सूर्य देव से प्रगति एवं सुख-शांति का अशीर्वाद प्राप्त किया। द प्रतिनिधि36
टिप्पणियाँ