|
राज्य के पर्यटन मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, चार धाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिहाज से वाहन चालकों को “ग्रीन कार्ड” जारी किये गये हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 168 स्थानों को चिन्हित करके मरम्मत का कार्य किया जा चुका है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि यात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध हो, इसके लिए पर्यटन सूचना केन्द्र भी खोले गये हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सुरक्षा चौकियों का निर्माण किया गया है।यात्रा मार्गों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पेयजल व्यवस्था, शौचालयों का निर्माण बड़े पैमाने पर हुआ है। श्री कौशिक ने बताया कि सरकार ने चार धाम यात्रा को महाकुंभ की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि यात्रा में प्रतिदिन 30 से 35 हजार यात्री पहुंच रहे हैं।4
टिप्पणियाँ