|
1.अकस्मात् हो गया द्रवित जो लख कर क्रोंच-व्यथा को, कहो, कौन कवि अमर हो गया गा कर राम-कथा को?2.पिता शाहजी, मां जीजा का वह था पुत्र महान। देश, धर्म का रक्षक था, भारत माता की शान।। स्वतंत्रता का, स्वाभिमान का था सुदृढ़ सेनानी। कहो, कौन था वीर कि जिसकी थी आराध्य भवानी?3.केरल के कालडी ग्राम में, एक महा ज्ञानी जन्मे। बोलो किसने देश, धर्म का फूंका शंख देशभर में?4.वीर, तपस्वी, तेजोमय थे, धर्म, तेज के उन्नायक। कहो, कौन वह “गुरु” हो गये वीर शिवा के अनुभावक?,उत्तर 1. वाल्मीकि 2. शिवाजी 3.शंकराचार्य 4. समर्थ रामदास17
टिप्पणियाँ