|
पेड़ हमें देते हैं, अन्न, जल, फल-फूल। इन्हें काटकर हम, कर रहे बड़ी भूल। ये हैं हमारे जीवन के आधार। पेड़ मत काटो, ये हैं धरती के श्रृंगार।। देते हैं स्वच्छ ताजी हवा, और जीवन भर का साथ। धूप में देते हैं, पथिक को ठंडी छांव। करते हमारे सपनों को साकार। पेड़ मत काटो ये हैं धरती के श्रृंगार।।शुभदा चौबेकक्षा-सातवीं “द”ई.एम.एम.एस., सेक्टर-9, भिलाई (छत्तीसगढ़)14
टिप्पणियाँ