|
उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद् के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में इस साल विद्या भारती के विद्यालयों ने झण्डा फहराया है। परिणामों के अनुसार परिषद् की की श्रेष्ठता सूची में हाईस्कूल के 63 में से 47 और इण्टरमीडिएट के 43 में से 18 विद्यार्थी सरस्वती विद्या मन्दिर के हैं। प्रदेश में विद्या भारती से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति, हाईस्कूल के 60 तथा इण्टरमीडिएट के 30 विद्यालय संचालित कर रही है। उत्तराखण्ड शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान कोटद्वार के मेहरबान सिंह कण्डारी विद्या मंदिर के अभिनव काला ने, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के पंकज मिश्रा ने, तृतीय स्थान पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर नानकमत्रा (ऊधमसिंह नगर) के अनुराग मिश्रा ने तथा चौथा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज उत्तरकाशी के अजय शंकर बंगवाल ने प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दीपक, लोहाघाट के चंद पालीवाल विवेकानंद विद्या मंदिर के तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली आराधना जोशी नैनीताल के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर की हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में 93.72 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में 83.64 प्रतिशत विद्यार्थी, विद्या भारती के विद्यालयों में उत्तीर्ण हुए।द डा. प्रशांत कुमार विश्वास40
टिप्पणियाँ