|
पिछले दिनों जोधपुर के आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्र सेविका समिति राजस्थान क्षेत्र का 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वर्ग 31 मई से 15 जून तक चला, इसमें राजस्थान के अलग-अलग स्थानों से आर्इं 123 बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका सविका समिति की प्रमुख संचालिका श्रीमती प्रमिला ताई मेढ़े रहीं। बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्त्री परिवार की धुरी होती है। उस पर परिवार को संस्कारित करने का अहम दायित्व होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज ताई मजूमदार ने की। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति राजस्थान क्षेत्र की कार्यवाहिका श्रीमती प्रमिला शर्मा, जोधपुर विभाग कार्यवाहिका श्रीमती विमला रांकावत सहित अनेक बहनें उपस्थित थीं। द प्रतिनिधि40
टिप्पणियाँ