|
पिछले दिनों जनकपुरी, दिल्ली की सामाजिक संस्था “छात्रबंधु” का दस सदस्यीय दल श्री भूषणलाल पराशर एवं श्री दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में मेघालय की यात्रा पर गया। यात्रा का उद्देश्य मेघालय के विद्यालयों, औषधालयों, संस्कार केन्द्रों तथा पूजा स्थलों की जानकारी प्राप्त करना था। “छात्र बंधु” की यह तीसरी वार्षिक यात्रा थी। संस्था ने मेघालय के खासी हिल्स क्षेत्र में अब तक 15 लाख रुपए की लागत से स्कूल तथा अन्य सेवा कार्य शुरू किए हैं। इसके साथ-साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अभावग्रस्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा प्राप्त करने में सहायता की है। द प्रतिनिधि34
टिप्पणियाँ