|
मंगलवार को विश्व मंगल गो-ग्राम यात्रा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर कीर्तन में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र गोमाता के जयघोष से गूंज उठी। पूरा वातावरण भव्य लग रहा था। यात्रा में गोभक्तों की भारी भीड़ से लग रहा था कि भगवान कृष्ण ने अपनी कर्मभूमि कुरुक्षेत्र में गोमाता की सेवा के लिए गोभक्तों को एक नए गोधाम का सृजन कर पुरस्कृत किया है। यात्रा की अगुआई शंकराचार्य राघवेश्वर भारती के साथ देश के संतों, हजारों गोभक्तों एवं महिलाओं ने की। गोमाता के साथ बछड़े के चित्र से सुसज्जित रथ यात्रा थीम पार्क से शुरू होकर शहर के प्रत्येक हिस्से से अलख जगाने पहुंची, प्रचार रथ, गो साहित्य रथ, प्रदर्शन रथ सहित अनेक वाहन काफिले में शामिल हुए। सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार भी इसमें सम्मिलित हुए। थीमपार्क से चलने के बाद यात्रा गुरुकुल विश्वविद्यालय के थर्ड गेट, दीदार नगर, शांतिनगर, अंबेडकर कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, दरर्#ाखेड़ा, शेखचेहली मकबरा से होती हुई भद्रकाली मंदिर झांसा रोड पहुंची। इसके बाद गांधी नगर लायलपुर बस्ती से होती हुई यात्रा मोहन नगर के रास्ते पिपली पहुंची और ब्राहृसरोवर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक डा. बजरंग लाल गुप्त व क्षेत्र प्रचारक श्री रामेश्वर, हरियाणा के प्रांत प्रचारक श्री सुरेश कुमार, संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार, यात्रा के कार्याध्यक्ष डा.एच.आर.नागेन्द्र, राष्ट्रीय सचिव शंकरलाल, भंवरलाल, रा.स्व.संघ के ग्राम सेवा प्रमुख डा. दिनेश चंद्र, विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री दिनेश चंद्र, यात्रा की स्वागत समिति के प्रदेशाध्यक्ष डा. देवव्रत, सचिव देवप्रसाद भारद्वाज व नंद कुमार, मातृभूमि सेवा मिशन के संयोजक डा.श्रीप्रकाश मिश्र, प्रो. बृजकिशोर कुठियाला, ऋषि गोयल, सुरेश जोशी, रामेन्द्र सिंह व विजयंत सहित काफी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे।7
टिप्पणियाँ