|
भारत विकास परिषद्, दिल्ली (उत्तर) ने पिछले दिनों रामलीला मैदान, शालीमार बाग में भारतीय उत्सव के तहत एक अनूठी सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया। परिषद् से जुड़े कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर वहां उपस्थित हजारों दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, दिल्ली (उत्तर) के अध्यक्ष श्री सुनील गर्ग एवं महासचिव श्री राजकुमार जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद् इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को आपस में जोड़ने का प्रयास समय-समय पर करती रहती है, ताकि समाज का सतत् विकास होता रहे और आपसी सद्भाव बना रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संसद सदस्य श्री शांता कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित इस प्रकार का अनूठा कार्यक्रम सराहनीय है और समाज तथा देश की संस्कृति को बढ़ावा देने के निरन्तर प्रयासों के लिए यह प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अन्य संगठन भी करें तो निश्चित रूप से देश का विकास तेजी से हो सकता है। इस अवसर पर डी मॉल ग्रुप के चेयरमैन श्री जगमोहन गर्ग, उद्योगपति श्री अमृत सिंगला, श्री एम.डी. अग्रवाल तथा श्री जेठूराम जैन सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी, उद्योगपति, पत्रकार तथा बुद्धिजीवी उपस्थित थे। द प्रतिनिधि31
टिप्पणियाँ