|
गत 21 दिसम्बर को डिंडीगुल (तमिलनाडु) में रा.स्व.संघ के जिला प्रचारक श्री भास्कर पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भास्कर जब अपने निवास स्थान से जिला संघ कार्यालय जा रहे थे तभी चार अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें काफी चोटें आयीं। श्री भास्कर को तुरन्त जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत में कोई सुधार न होने के कारण उन्हें कोयम्बटूर के जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। विदित हो कि स्थानीय थाने में हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। इसी सम्बन्ध में 22 दिसम्बर को हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने डिंडीगुल बन्द का आह्वान किया। रा.स्व.संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री एल. नटराजन ने पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। हरिसिंह34
टिप्पणियाँ