|
गत 21 दिसम्बर को लुईस ब्रोल जयन्ती के अवसर पर रोहिणी (नई दिल्ली) में आलोक रंजन (नेत्रहीन) व सुश्री उमा भंडारी (नेत्रहीन) का विवाह अति धूमधाम से कराया गया। इसका आयोजन लुईस ब्रोल सोसाइटी व “सक्षम” ने किया था। समारोह का उद्घाटन श्री एम.के. रस्तोगी (नेत्रहीन), सेवानिवृत्त सहनिदेशक, श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रा.स्व.संघ दिल्ली के प्रान्त सेवा प्रमुख श्री अजय कुमार, सक्षम की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष श्री के.के. बंसल, महासचिव श्री श्रीराम गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। जयमाला के उपरान्त नव वर-वधू को आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किये गये।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता में विकलांगों के प्रति जागरूकता पैदा करना था जिससे कि वे विकलांगों की सहायता के लिए बढ़-चढ़ कर योगदान दें व उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर प्रदान करें। प्रतिनिधि18
टिप्पणियाँ