|
राम : श्याम, रसगुल्ले खाना हानिकारक होता है या लाभदायक?श्याम : यदि तू खिलाए तो लाभदायक और यदि मैं खिलाऊं तो हानिकारक।कंजूस मालिक : अरे रामू! मुझे लुटवाएगा क्या? (नौकर से) एक रोटी पर इतना घी।नौकर: मालिक शायद गलती से मेरी रोटी आपकी थाली में आ गई।मरीज (डाक्टर से) : आप यह फूलों का हार क्यों लाए हैं?डाक्टर: यह मेरा पहला आपरेशन है। यदि सफल हुआ तो यह हार मेरे लिए, वरना आपके लिए।एक पागल: मैं इस दुनिया को मिटा दूंगा, मिटा दूंगा, मिटा दूंगा।दूसरा पागल: मैं तुझे रबड़ ही नहीं दूंगा।बूझो तो जानें1. मुंह काला, पर काम बड़ा है, कद छोटा पर नाम बड़ा है। मेरे वश में दुनिया सारी। रहूं जेब में सस्ती प्यारी।2. आवाज का घोड़ा, डोर की लगाम। छोड़ दिया घोड़ा, दूर गिरा धड़ाम।3. कहे पहेली बीरबल, अकबर को दियो सुनाए। पके रहत बहुत दिन, बिन पके गल जाए।4. अलग-अलग पर एक ही नाम रूप एक सा, पर एक ही काम बोल न जाने, सुनने संग इन दोनों के भी सुरंगउत्तर- 1. कलम 2. पतंग 3. मिट्टी के बर्तन 4. कान18
टिप्पणियाँ