|
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 33 वां स्थान प्राप्त करने वाले श्री भानू चन्द्र गोस्वामी को पिछले दिनों विद्या विकास समिति झारखण्ड की ओर से सम्मनित किया गया। सम्मान समारोह का कार्यक्रम बोकारो विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुआ। श्री गोस्वामी सरस्वती विद्या मन्दिर कुम्हारटोली, हजारीबाग के पूर्व छात्र थे। विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री डा. रमाकांत राय एवं प्रदेश संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित गण्यमान्यजन को संबोधित करते हुए श्री भानू ने कहा कि मैंने अपने छात्र जीवन में कई शिक्षण संस्थान देखे। किंतु सरस्वती विद्या मंदिर में जो संस्कार, अनुशासन एवं व्यक्ति निर्माण की शिक्षा दी जाती है वह अन्य किसी संस्थान में देखने को नहीं मिली। आज मैं जिस स्थान पर हूं, यह सब मेरे गुरूजनों एवं माता-पिता की वजह से है।इस अवसर पर विद्या विकास समिति के विद्यालयों में दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता और प्रधानाचायोर्#ं को भी सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सरस्वती विद्या मन्दिर कुम्हारटोली के प्रधानाचार्य श्री जय नारायण पाण्डेय ने बताया कि श्री भानू की पहचान नामांकन के समय ही एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में बन गई थी। स्थानीय विद्यालय, प्रशासन, प्रांत, क्षेत्र व अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिताओं व विज्ञान मेलों में अखिलेश कुमार29
टिप्पणियाँ