|
गत 15 अप्रैल को पीतमपुरा (दिल्ली) में इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती और सांस्कृतिक गौरव संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी आयोजित हुई। इसका विषय था “राम राज्य की प्रासंगिकता”। गोष्ठी की अध्यक्षता डा. स्वामी श्यामानंद सरस्वती ने की। उद्घाटन स्वामी आनन्द जी के करकमलों से हुआ। गोष्ठी के मुख्य अतिथि थे रामकृष्ण आश्रम मुरथल (हरियाणा) के स्वामी दयानंद सरस्वती। गोष्ठी के वक्ताओं में शामिल थे इन्द्रप्रस्थ साहित्य भारती के अध्यक्ष डा. रामशरण गौड़, सरदार जीत सिंह जीत आदि। द प्रतिनिधि28
टिप्पणियाँ