|
उड़ीसा के कंधमाल जिले में मिशनरियों और नक्सलियों की हिंसा का जवाब लोगों ने वोट की ताकत से दिया है। कंधमाल में चुनाव स्थगित कराने के लिए ईसाइयों के नेता आर्चबिशप राफेल चिनाय द्वारा उच्च न्यायालय में अपील और नक्सलियों की धमकी का मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं दिखा। नक्सलियों के लाल गलियारे से प्रभावित कंधमाल के मतदाता तेज गर्मी और उदासीन नेताओं को मानो चुनौती देते हुए बड़ी संख्या में बाहर निकले और मतदान किया। कंधमाल में पिछली बार से अपेक्षाकृत कुछ अधिक 65.79 प्रतिशत मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि यहां भाजपा के प्रत्याशी श्री अशोक साहू कथित रूप से उत्तेजक भाषण देने के आरोप के चलते जेल में बंद कर दिए गए हैं। इसी के साथ उदयगिरी जिले के भाजपा प्रत्याशी मनोज प्रधान भी जेल में बंद हैं। लेकिन लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान कर यह जता दिया कि कोई भी षड्यंत्र हो, पर वे उसका जवाब देंगे। जनता की मानसिकता देखकर भाजपा खेमे में उल्लास का माहौल है। द पंचानन अग्रवाल21
टिप्पणियाँ