|
आगामी 28 सितम्बर को कुरूक्षेत्र से प्रारम्भ होने वाली 108 दिवसीय विश्व मंगल गो-ग्राम यात्रा की तैयारी हेतु मातृशक्ति ब्राज, मेरठ तथा उत्तरांचल प्रांत द्वारा गत 11 और 12 जुलाई को मनका फार्म हरिगढ़ में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सेवा प्रमुख डा. रेखा राजे ने उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जिस देश और संस्कृति में जन्म लिया है उस समाज को जागृत बनाए रखने के लिए हमें अंतिम श्वास तक समाज कार्य में लगे रहना है। अंग्रेजों ने विदेशी शिक्षा पद्धति द्वारा भारत में रहने वालों को विचारों से विदेशी बना दिया। विदेशी आक्रमण के कारण ही मातृशक्ति का विनाश हुआ, आज फिर से मातृशक्ति संगठित हो रही है। बहनों का उत्साह बढ़ाने के लिए डा. रेखा राजे ने कहा कि आज तो देश की राष्ट्रपति भी महिला है। कार्यक्रम में विश्व मंगल गो-ग्राम यात्रा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री हुकम चंद्र सांवला भी उपस्थित थे। द प्रतिनिधि32
टिप्पणियाँ