|
दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के कुछ दिन बाद गोकुलपुरा (चित्तौड़) स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने पत्रकारों को विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणामों की जानकारी देने के अलावा विद्या भारती द्वारा किए जा रहे समाजहित के कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षण संस्थान है जो देशभर में प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय स्तर तक 28 हजार शिक्षण संस्थानों का संचालन कर रही है। इन संस्थानों में पढ़ने वाले 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षित एवं देशभक्त नागरिक बनाने के लिए 30 हजार शिक्षक तथा शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अंग्रेजी पढ़ो, लेकिन अंग्रेज मत बनो की नीति के अंतर्गत शिक्षा के आधुनिकीकरण के पक्ष में विद्या भारती हमेशा से ही रही है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के शिक्षण संस्थानों की उन्नति का कारण सेवाभाव से कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं, निस्वार्थ भाव से जुड़ी प्रबंध समितियां तथा संस्कृति प्रेमी अभिभावक हैं। द प्रतिनिधि31
टिप्पणियाँ