|
पिछले दिनों विश्व हिन्दू परिषद्, पूर्व आंध्र प्रांत के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रांत अधिवेशन आंध्र प्रदेश के माकरापुर जिला स्थित श्री वासरि कन्थका परमेश्वरि डिग्री कालेज में सम्पन्न हुआ।अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में विश्व हिन्दू परिषद्, पूर्व आंध्र प्रांत के उपाध्यक्ष श्री बबली शेट्टी और श्री वेंकटेश्वरलु ने विश्व मंगल गो-ग्राम यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि इस विशाल यात्रा के निमित्त पूर्व आंध्र प्रांत से 76 उपयात्राएं जल्द ही प्रारम्भ होने वाली हैं, जो प्रांत के लगभग 6 हजार गांवों में जाकर लोगों को गो संरक्षण के लिए जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि विश्व मंगल गो-ग्राम यात्रा की मुख्य यात्रा 11 से 20 नवंबर तक पूर्व आंध्र प्रांत में रहेगी। श्री वेंकटेश्वरलु ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि यात्रा के आने से पूर्व ही हमें गोरक्षा के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान को पूर्ण कर लेना है। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद्, पूर्व आंध्र प्रांत के संगठन मंत्री श्री कन्ना भास्कर, विहिप के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हनुमंतराव और श्री सुधांशु मोहन पटनायक सहित अनेक अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। द प्रतिनिधि22
टिप्पणियाँ