|
गत 24 अगस्त को वाराणसी में शहीद राजगुरु की 100वीं जयन्ती एवं सुमंगलम संस्था का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुमंगलम संस्था के सचिव एवं विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री राजकुमार द्वारा लिखित राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक “क्रांति साधना एवं स्वातंत्र्य नादव् का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश डा. रमापति त्रिपाठी ने कहा कि अग्रदूत बलिदानी अमर शहीद राजगुरु को शिक्षा ही नहीं बल्कि देश के लिए त्याग, देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा काशी से ही मिली। आज पुन: युवाओं को राष्ट्रहित में कुछ करने का संकल्प लेना होगा, क्योंकि देशद्रोही तत्व पुन: सर उठाने लगे हैं। इस कारण देश के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री नागेन्द्र कुमार ने शहीद राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डाला। सभा को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय राय, विधायक श्री श्यामदेव राय चौधरी, विधायक श्री अजय राय आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीदों की याद में एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। वि.सं.के., वाराणसी28
टिप्पणियाँ