|
रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री मोहन राव भागवत ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. प्रकाश चरण प्रसाद जी की लगन, कार्यसिद्धी के लिए तड़प, अपने विषय का प्रकांड ज्ञान – यह सब व्यक्तियों में दुर्लभ बातें हैं। उनके जाने से विश्व हिंदू परिषद के कार्य की, बौद्धिक जगत में राष्ट्रीय संवाद प्रक्रिया की तथा कुल मिलाकर अपने कार्य के एक सहयोगी के अभाव के कारण बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसको पूर्ण करने में बहुत दिन लगेंगे। परंतु उनके विद्वान, नम्र, ध्येयनिष्ठ व स्नेहिल व्यक्तित्व की कमी को सदा के लिए साथ रखकर ही कत्र्तव्य पथ पर आगे बढना पडेगा। प्रभु हम सबको वह धैर्य व दिवंगत आत्मा को उत्तम गति प्रदान करे। प्रतिनिधि28
टिप्पणियाँ