|
कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा अब “जमात-उद्-दवा” के छद्म नाम से इन्टरनेट के जरिए आतंकवादियों की भर्ती कर रहा है। संगठन की वेबसाइट पर दिये गए विज्ञापन में मजहबी शिक्षा के नाम पर लश्कर से संबंध स्थापित करने को कहा जा रहा है। वेब साइट पर दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करने पर लश्कर के मुखिया सैयद हाफिज महमूद से सीधी बात कराने की बात कही गयी है। वेब साइट पर कश्मीर के लिए जिहाद को और तेज करने की बात भी कही गयी है।उपरोक्त जानकारी राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में पकड़े गये लश्कर के दो आतंकवादियों ने दी। पकड़े गये आतंकवादियों ने प. बंगाल में भी आतंकवादी वारदात होने की संभावना जतायी है।खुफिया सूत्रों के अनुसार जमात-उद्-दवा को लश्कर द्वारा समाजिक संगठन के रूप में प्रचारित किया गया है। इस संगठन ने सेवा के नाम पर चंदा भी एकत्र कर लिया है। सूत्रों के अनुसार यह जमात बड़े पैमाने पर जिहादियों की भर्ती कर देश में आतंकी वारदातों की साजिश रच रहा है।वेब साइट पर हाफिज अहमद के बयानों से तो यही जाहिर होता है। साइट पर वाईतउर रिजवान एवं उलेमा नाम का 42 दिन का पाठ्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसमें युवकों को पढ़ाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जमात प. बंगाल में अब तक कई युवकों को भर्ती कर पाकिस्तान में प्रशिक्षण के लिए भेज चुका है।22
टिप्पणियाँ