|
संप्रग सरकार भारतीय राजनीतिक इतिहास का काला अध्याय-डा. प्रवीण भाई तोगड़िया, महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद”संप्रग सरकार ने प्रभु श्रीराम की अवहेलना की है। राम विरोधी सहज ही हनुमान विरोधी भी हो जाता है और जो हनुमान जी के विपरीत है, मानो उसके ऊ‚पर शनि महाराज की कुदृष्टि लग गई है। संप्रग सरकार अपने कर्मों से भारत के राजनीतिक इतिहास का काला अध्याय बन गई है।” उक्त बात विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव में कही। महर्षि वाल्मीकि आश्रम में आयोजित इस महोत्सव में उन्होंने यह भी कहा कि हनुमान जी के शौर्य पराक्रम और शील को हमें धारण कर धर्म विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रख्यात संत बाबा प्रकाश शाह जी (गन्नौर वाले) भी प्रमुख रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के ब्राहृचारियों ने वेदमंत्रों एवं हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ कराया तथा रामदरबार एवं हनुमान जी की सुन्दर झांकियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। -प्रतिनिधि29
टिप्पणियाँ