|
विरोध में उतरे सैकड़ों लोगअप्रैल माह के मध्य में दक्षिण दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में एक सप्ताह के अंदर 17 गायों की हत्या कर दी गयी। गायों की हत्या करने के बाद उनका शव रात्रि में हिन्दू बहुल क्षेत्रों में फेंका गया। पहले दिन चार गायों की लाशें मिलने पर हिन्दुओं ने प्रशासन से शिकायत की किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे कट्टरपंथियों के हौसले बढ़े और उन्होंने यह घृणित कार्य जारी रखा। 20 अप्रैल को हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गायों की हत्या के विरुद्ध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दीं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व प्रांतीय गोरक्षा प्रमुख श्री ताराचन्द्र एवं बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक श्री शैलेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अनेक राजनीतिक दलों के नेता और धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि2525
टिप्पणियाँ