|
गत दिनों जालंधर से विस्थापितों के लिए राहत सामग्री लेकर 247वां ट्रक रवाना हुआ। यह सामग्री पाकिस्तानी सीमा से सटे गांवों से विस्थापित हुए उन लोगों के मध्य बांटी जाएगी। जो जम्मू और उसके आस-पास शरणार्थी शिवरों में रहते हैं। पंजाब केसरी के समूह सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा ने ट्रक को रवाना किया। उल्लेखनीय है कि पंजाब केसरी पत्र समूह वर्षों से इन विस्थापितों के लिए राहत सामग्री भेजता रहता है। इस अवसर पर श्री परमिन्दर सिंह, श्री रमेश रतन, श्री खुशवन्त राय, श्री अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे। साथ में दिए गए चित्र में राहत सामग्री से भरे ट्रक के साथ श्री विजय कुमार चोपड़ा (मध्य में) एवं अन्य। प्रतिनिधि25
टिप्पणियाँ