|
भारत प्रकाशन (दिल्ली) लि. को 30 साल से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद श्री बैजनाथ पाण्डे गत 31 जुलाई, 2007 को सेवानिवृत्त हो गए। श्री पाण्डे 1977 में एक “सेवक” के रूप में भारत प्रकाशन से जुड़े थे। 31 जुलाई को भारत प्रकाशन के प्रबंध निदेशक श्री सन्तोष कुमार तनेजा एवं विभिन्न विभागों के सहयोगियों ने श्री पाण्डे को भावभीनी विदाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ दिये चित्र में श्री पाण्डे का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन करते हुए प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार तनेजा।12
टिप्पणियाँ