|
एक बार फिर भारत के चीन जा रहे प्रतिनिधि मंडल में शामिल अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी को चीन सरकार ने यह कहते हुए वीसा नहीं दिया कि वे हमारे ही हैं तथा उन्हें चीन आने के लिए वीसा की आवश्यकता नहीं है। सवाल उठता है कि जब सरकार को मालूम था कि चीन इस प्रकार की शरारते करता आ रहा है तो इसके जवाब के लिए उसने पहले से ही तैयारी क्यों नहीं की? जब चीन सरकार ने अरुणाचल के अधिकारी को भारतीय के नाते वीसा नहीं दिया तो बाकी प्रतिनिधिमंडल की भी चीन यात्रा रद्द की गई। या तो भारत सरकार घोषित करे कि इस देश से अरुणाचल प्रदेश का कोई भी नागरिक चीन नहीं जाएगा क्योंकि भारत सरकार कायर है या वह चीन सरकार से कठोरता पूर्वक बात कर अपने देशभक्त नागरिकों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा सुनिश्चित करे। त.वि.16
टिप्पणियाँ