|
आतंकवादियों ने एक बार फिर अयोध्या पर निशाना साधा है। नए जिहादी संगठन “हूजी” के गत दिनों पकड़े गए दो आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एस.टी.एफ.) को यह जानकारी देकर सनसनी फैला दी कि उनके संगठन के कुछ लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं। पुष्ट सूत्रों के अनुसार उक्त सूचना मिलने पर अयोध्या के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने सघन छापेमारी की है। पुलिस अधीक्षक (नगर) गोपेश नाथ खन्ना ने हालांकि इन आतंकवादियों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, पर उनका कहना है कि मठ, मंदिरों और धर्मशालाओं की खासी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों कुछ मठों और धर्मशालाओं पर छापे डाले गए। “हूजी” के इन आतंकवादियों के बारे में हालांकि कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है कि ये साधु वेश में हैं ताकि अयोध्या के साधुओं के बीच घुल-मिल जाएं। आज अयोध्या की स्थिति कुछ ऐसी हो चुकी है कि मठ-मन्दिरों में कौन साधु है और कौन शैतान, बता पाना मुश्किल है।खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में बंगाल, बिहार, नेपाल आदि स्थानों के अपराधियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पुलिस की फाइलों में दर्जनों ऐसे साधु वेशधारी अपराधियों के नाम दर्ज हैं जिनके विरुद्ध सही नाम व पता न मिलने के कारण प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। इससे पूर्व प्रशासन ने एक योजना के तहत प्रत्येक मठ-मंदिर में रहने वाले साधु-संतों का नाम व पता तथा पहचान दर्ज कराने का अभियान चलाया था। पर इससे उन सच्चे साधु-संतों को कठिनाई हुई, जो यहां सेवा और शांति की खोज में आए हैं। पर कहा जा रहा है कि हथियारों की तस्करी से लेकर मन्दिरों पर जबरन कब्जा तथा मादक द्रव्यों के व्यापार में भी यह साधु वेशधारी अपराधी लिप्त पाए गए हैं। नई खुफिया जानकारी के बाद यह पता चला है कि पुरानी तर्ज पर एक बार फिर प्रत्येक मठ-मन्दिर में रहने वाले लोगों के नाम पते दर्ज किए जाने की कवायद शुरू होगी। “हूजी” के एरिया कमाण्डर के अयोध्या में होने की सूचना के बाद यहां “रेड एलर्ट” घोषित कर दिया गया है, साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब सघन जांच पड़ताल से लेकर तलाशी जैसे कार्य नियमित होते रहेंगे।28
टिप्पणियाँ