|
मलयालम अभिनेत्री सुकुमारी और मेनका सहितहजारों महिलाएं सत्याग्रह में शामिलमंदिरों में कम्युनिस्टों का षडंत्रहिन्दुओं के धैर्य की परीक्षा न लें-प्रदीप कुमारसत्ता में वामपंथी सरकार हो तो कामरेडों को आन्दोलन के लिए मुद्दे तलाशने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। इस समय जब केरल में अच्युतानंदन सरकार बैठी है (या कहें गुटबाजी से संघर्ष कर रही है) तब सड़कों पर उतरकर अपना अस्तित्व दिखाने के लिए वामपंथी संगठन छटपटाते रहते हैं और किसी भी चीज को मुद्दा बनाकर हल्ला मचाना शुरू कर देते हैं। विश्व प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में गैर हिन्दुओं के प्रदेश की मांग को लेकर सेकुलरों ने जो मोर्चा खोला है वह इसी छटपटाहट से उपजा है।पिछले दिनों वामपंथी सरकार द्वारा मंदिरों पर कब्जे की कोशिशों के विरोध में भाजपा ने गुरुवायूर मंदिर के पश्चिमी द्वार पर एक बड़ा महिला सत्याग्रह आयोजित किया था। वामपंथी संगठन डी.वाई.एफ.आई. को इसकी भनक लगी तो पूर्वी द्वार पर वे भी सत्याग्रह करने पहुंच गए कि गैर हिन्दुओं को भी मंदिरों में प्रवेश दो। वामपंथियों ने सोचा कि इससे केरल की जनता में उनकी सेकुलर छवि खूब चमकेगी। पर हुआ इसके उलट! डी.वाई.एफ.आई. के सत्याग्रह में खींच-खींचकर कुछ लोग जुटाए गए थे तो उधर पश्चिमी द्वार पर भाजपा महिला सत्याग्रह में हजारों की संख्या में महिलाएं और वरिष्ठ समाजसेवी पहुंचे। इतना ही नहीं, प्रसिद्ध मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री पद्मश्री सुकुमारी और मेनका भी उपस्थित हुईं। महिलाओं ने संकल्प लिया कि सरकार और नास्तिकों के मंदिरों को नष्ट करने के हर षडंत्र का विरोध किया जाएगा। उन्होंने मंदिरों में दखल देने वाली सेकुलर सरकार को सावधान किया। उन्होंने कहा कि सेकुलर आड़ में केवल हिन्दू मंदिरों पर ही निशाना साधा जा रहा है। प्रसिद्ध मलयालम लेखक एम.एल. मोहनवर्मा भी इस अवसर पर मौजूद थे। हिन्दू एक्य वेदी के नेता श्री हरिदास ने कहा कि अपने मंदिरों में पूजा का हर हिन्दू को अधिकार है। अगर वे पूजा करना, मंदिरों का रख-रखाव करना जानते हैं तो वे उनका प्रबंधन करना भी जानते हैं। हिन्दुओं के धैर्य की परीक्षा न ली जाए।माक्र्सवादी मंत्री सुधाकरन, जिनकी अगुवाई में मंदिरों पर कब्जे की कोशिश चल रही है, की भत्र्सना करते हुए हिन्दू एक्य वेदी के नेता श्री रामकृष्णन ने कहा कि मंत्री महोदय सोचते हैं कि गुरुवायूर मंदिर भी शायद कोवलम सागर तट की तरह है जहां हर कोई आ जा सकता है। हिन्दू समाज के सुधार की चिंता माक्र्सवादी सुधाकरन न करें।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पी.के. कृष्णदास ने कहा कि माकपा और माक्र्सवादी मंत्री सुधाकरन हिन्दुओं का अपमान करने पर तुले हैं। उन्होंने डी.वाई.एफ.आई. व अन्य माक्र्सवादी संगठनों को सलाह दी कि वे उन चर्चों के सामने धरने दें जहां अन्य समुदायों के ईसाइयों तक को घुसने नहीं दिया जाता। उन्होंने हिन्दू समाज को माकपा के हिन्दुत्व विरोधी एजेंडे के प्रति सावधान रहने को कहा। श्री कृष्णदास ने कहा कि सुधाकरन इज्ड्वा और नायर समुदायों में दरार डालकर हिन्दू भाईचारा तोड़ना चाहते हैं। माकपा की इस चाल के खिलाफ भाजपा राज्य में एक जन-जागरण कार्यक्रम चलाएगी।25
टिप्पणियाँ