|
गत 11 जून को सहारनपुर (उ.प्र.) में आयोजित पांचवे शैलीकार सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार तथा समाजशास्त्री डा. श्याम सिंह शशि को शैलीकार सम्मान प्रदान किया गया। गुजरात के राज्यपाल श्री नवल किशोर शर्मा ने सम्मान स्वरूप पद्मश्री डा. शशि को अंगवस्त्र, मंगल कलश, प्रतीक चिह्न एवं ग्यारह हजार रुपए की सम्मान राशि भेंट करते हुए उनकी अनवरत साहित्य-साधना की सराहना की। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान पद्मश्री पं. कन्हैया लाल मिश्र “प्रभाकर” की पुण्य स्मृति में दिया जाता है। डा. शशि ने उक्त सम्मान राशि राज्यपाल के हाथों प्रभाकर परिवार को लौटाते हुए कहा कि प्रभाकर जी के सुपुत्र अखिलेश प्रभाकर, सुपौत्र हर्ष व यश प्रभाकर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से “प्रभाकर रचनावली” प्रकाशित करेंगे तो इस प्रकार के समारोह सार्थक सिद्ध होंगे। समारोह में “शतपथ” व “यादों के दस्तावेज” पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता डा. आदित्य शास्त्री (कुलपति, वनस्थली विद्यापीठ) ने की। -प्रतिनिधि17
टिप्पणियाँ