|
स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली23 अप्रैल को भाजपा पार्षद सुश्री आरती मेहरा ने दिल्ली के महापौर पद का दायित्व सुश्री मेहरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं। उन्होंने अमरीका से “बिक्री एवं प्रबंधन” विषय की पढ़ाई भी की है। दिल्ली के लिए वह क्या कुछ नया करने वाली हैं, इन्हीं प्रश्नों पर अरुण कुमार सिंह ने उनसे बातचीत की, जो यहां प्रस्तुत है। -सं.दिल्ली महानगर के महापौर पद का दायित्व मिलने के बाद आप कैसा महसूस कर रही हैं?जब तक मैंने महापौर पद संभाला नहीं था तब तक तो लगता था कि कोई भी काम करना मुश्किल नहीं है। किन्तु पदभार ग्रहण करने के बाद महसूस होता है कि बहुत बड़ा दायित्व पार्टी ने मुझे सौंपा है। जनता और पार्टी की अपेक्षाओं के अनुसार मैं काम कर सकूं, यही ईश्वर से प्रार्थना है।आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं?कुछ दिन बाद वर्षा का मौसम आने वाली है। उसे ध्यान में रखते हुए नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। क्योंकि हल्की बरसात में भी नालियां जाम हो जाती हैं, गन्दगी बढ़ती है। गन्दगी और बीमारियों से मुक्त स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली बनाना हमारा सपना है। इसे पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। मैंने विचार किया है कि एक साल के अन्दर कुछ ऐसा काम किया जाए ताकि लोग यह कह सकें कि भाजपा वास्तव में काम करती है।”सीलिंग” पर आप क्या करने वाली हैं?बहुत जल्दी हम लोग इस पर विचार करने वाले हैं। मैं तो चाहूंगी कि नगर निगम सीलिंग पर एक प्रस्ताव पारित करे। प्रस्ताव में सरकार से मांग की जाएगी कि व्यावसायिक क्षेत्रों का दायरा अधिक से अधिक बढ़ाया जाए, ताकि लोगों की रोजी-रोटी खत्म न हो। धारा-345(ए) की पुनर्समीक्षा की मांग भी की जाएगी, क्योंकि “सीलिंग” का अधिकार इसी धारा के कारण मिला हुआ है।नगर निगम में भाजपा की जीत से दिल्ली की राजनीति पर क्या असर पड़ने वाला है?भाजपा की जीत ने बता दिया है कि दिल्ली की शीला सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा विधानसभा चुनावों में भी जीत प्राप्त करेगी और सरकार बनाएगी।23
टिप्पणियाँ