|
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान21 जनवरी से 3 फरवरी, 2007 तकमेष: (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ) वसंत पंचमी के दिन शुक्र लाभ स्थान में प्रवेश कर रहा है। सांसारिक जीवन का आनंद मिल सकता है। वसंत पंचमी के दिन रति व कामदेव का पूजन करना चाहिए। 23, 24, 31 जनवरी तथा 1,2 फरवरी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। तनाव भी रहेगा। 26,27,28 व 29 जनवरी को महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें।वृषभ: (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो) राशि स्वामी शुक्र वसंत पंचमी के दिन व्यवसाय के स्थान में प्रवेश कर रहा है। लाभ होगा। वसंत पंचमी के दिन रति व कामदेव का पूजन कीजिए, सांसारिक जीवन में सफलता मिलेगी। अब परीक्षा परिणाम अच्छे आएंगे। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। 24, 26 व 27 जनवरी को सभी क्षेत्रों में चौकन्ने रहें।मिथुन: (का,की,कू,के,को,की,घ,ड़,छा,हा) राशि स्वामी बुद्ध 27 जनवरी को भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहा है। शुक्र भी वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहा है। नव दम्पत्ति के लिए यात्रा का अच्छा समय है। तनाव तो रहेगा, लेकिन अंत में विजय आपकी ही रहेगी। 27, 28 व 29 जनवरी को चुगलखोर लोग दिक्कत पैदा कर सकते हैं।कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो) वसंत पंचमी के दिन शुक्र अष्टम स्थान में प्रवेश कर रहा है। वसंत पंचमी को रति व कामदेव का जो लोग पूजन करते हैं उन्हें वर्ष भर स्वास्थ्य तथा सांसारिक जीवन का लाभ मिलता है। 21 व 22 जनवरी को पारिवारिक व्यस्तता रहेगी। 29 जनवरी को बुध अष्टम स्थान में प्रवेश कर रहा है। व्यवसाय में चुगलखोर लोग दिक्कत पैदा कर सकते हैं। 1,2 व 3 फरवरी को नौकरी-व्यवसाय तथा राजनीतिक क्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।सिंह: (मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु) शनि हानि स्थान से भ्रमण कर रहा है। 22, 23, 24 जनवरी तथा 1,2 व 3 फरवरी को राजनीतिक क्षेत्र में चुगलखोर लोग दिक्कत पैदा कर सकते हैं। वसंत पंचमी के दिन शुक्र भार्या स्थान में प्रवेश कर रहा है। रति व कामदेव की पूजा वसंत पंचमी के दिन ही करनी है, इससे जीवन साथी के साथ परस्पर स्नेह में वृद्धि होती है। व्यावसायिक मामलों में प्रतिष्ठापूर्ण सहयोग मिलने का योग है।कन्या: (टो,पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा) राजनीति में अब आपके प्रति दूसरों की प्रशंसात्मक राय बनेगी। वसंत पंचमी के दिन शुक्र शत्रु स्थान में प्रवेश कर रहा है। इस दिन रति व कामदेव का पूजन कीजिए। 21, 26, 27 जनवरी को नौकरी-व्यवसाय में कुछ बाधा आ सकती है, सावधानी रखें। नौकरी में वरिष्ठों से प्रशंसा भी मिलेगी।तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) राशि स्वामी शुक्र वसंत पंचमी के दिन पंचम स्थान में प्रवेश कर रहा है। बुध भी इसी पखवाडे पंचम स्थान में प्रवेश कर रहा है। ज्यादातर समय बाहरी कार्यों को निपटाने में बीतेगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में खासी प्रगति होगी। 23, 24, 28 व 29 जनवरी को सावधानी रखें, तनिक तनाव रहने की भी संभावना है। 30 जनवरी, 1 व 3 फरवरी को महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें।वृश्चिक: (तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)‚अब आपके शत्रु की प्रसन्न होने का वक्त समाप्त हो गया है। वसंत पंचमी के दिन शुक्र सुख स्थान में प्रवेश कर रहा है। दौड़-धूप के कारण स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा। 21,22, 28, 30 व 31 जनवरी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अंत में विजय आपकी ही होगी।धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) वाणी पर संयम रखना आवश्यक है अन्यथा बना-बनाया काम व्यर्थ के वाद-विवाद के कारण बिगड़ सकता है। शुक्र व बुध तृतीय स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। 23, 24, 25, 27, 29 जनवरी तथा 1 व 2 फरवरी को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गलत लगने वाला कोई भी काम किसी के भी आग्रह पर न करें।मकर: (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी) अब नौकरी व व्यवसाय में अच्छे अवसर सामने आएंगे। नाटक व कला क्षेत्र के लोगों के लिए प्रगति का अच्छा अवसर। इस दिन शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। वसंत पंचमी के दिन रति व कामदेव का पूजन करना सांसारिक जीवन में सुख-शांति देगा। 25, 26, 27 जनवरी को तनाव रहेगा। यात्रा में चौकन्ने रहें।कुंभ: (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) शुक्र तथा बुध कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। महत्वपूर्ण फैसले दूसरों के भरोसे पर न करें। आर्थिक लाभ की आशा सफल नहीं होगी। 27, 28, 29 जनवरी तथा 1, 2 फरवरी को सभी क्षेत्रों में चौकन्ने रहें। तनाव रहने की भी संभावना है। 23, 24, 30 जनवरी को महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें। किसी से नयी मुलाकात काफी लाभकारी हो सकती है।मीन: (दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची) शुक्र व बुध हानि स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। राजनीति में समस्या जितनी गंभीर होती है, उतनी ही राजनीति भी रंगीन होता है। लेकिन परिवार में समस्या जितनी गंभीर होती है, उतनी ही चिंताएं बढ़ती जाती हैं। अब समस्याओं की संख्या 21, 22, 28, 30 व 31 जनवरी को बढ़ने वाली है। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। सावधानी से काम निपटा लें।24
टिप्पणियाँ