|
सहसरकार्यवाह श्री मदनदास द्वारा सेवा भारती स्मारिका लोकार्पितगत 6 जनवरी को उदयपुर में सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा प्रकाशित वार्षिक स्मारिका का लोकार्पण रा.स्व.संघ के सह सरकार्यवाह श्री मदनदास ने किया। स्मारिका में उदयपुर नगर की 33 बस्तियों में हो रहे सेवा कार्यों तथा सेवा भारती की आगामी योजनाओं की रूपरेखा का विवरण प्रस्तुत किया गया है।इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री धूणीलाल, प्रांतीय मंत्री श्री यशवन्त पालीवाल, सेवा भारती के सदस्य श्री धारेन्द्र सालगिया, श्रीमती लता नायक, श्री सत्यप्रकाश सक्सेना, श्री कृष्णकांत भटनागर, डा. लक्ष्मी नारायण श्रीमाली सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। प्रतिनिधि28
टिप्पणियाँ