|
पिछड़ों को साथ लेकर बढ़ें-मोहन जोशी, केन्द्रीय मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद्गत 29 दिनों भारत माता मंदिर, बांसवाड़ा (राजस्थान) में प्रतापगढ़, डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा जिले में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा चलाए जा रहे 625 विद्यालयों तथा धर्म प्रसार के कार्य में लगे हुए कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मंत्री श्री मोहन जोशी ने कहा कि बांसवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं ने एक हजार से अधिक ग्रामों में सम्पर्क करके शिक्षा क्षेत्र में जो कार्य किया है वह सम्पूर्ण देश के लिए एक आदर्श बन गया है। कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि वे राजस्थान के सभी वनवासी जिलों के ग्रामों में शिक्षा का प्रचार करके सम्पूर्ण वनवासी समाज को शिक्षित बनायेंगे। हमारे जीवन की सार्थकता इसी में है कि हम देश के निर्धन, असहाय, पीड़ित और अशिक्षित समाज को स्वावलम्बी और गौरवमयी जीवन जीने का अवसर प्रदान करें।दूसरे दिन 30 अप्रैल को भारत माता मंदिर के परिसर में श्री जोशी ने वहां बनने वाले छात्रावास तथा गोशाला का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व राजस्थान के स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री भवानी शंकर जोशी ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे इस वनवासी शिक्षण संस्थान और गोशाला को आदर्श स्वरूप प्रदान करने के लिए भामाशाह के रूप में ह्मदय खोलकर दान दें। विश्व हिन्दू परिषद् के अखिल भारतीय सहमंत्री श्री रामस्वरूप जी महाराज ने बताया कि चार जिलों में संचालित 625 विद्यालयों में 35000 बालक-बालिकाएं अध्ययन कर रहे हैं। प्रतिनिधि35
टिप्पणियाँ