|
टी.वी. धारावाहिकों में परिवार व्यवस्था समाप्त करने का षडंत्रगत 8 जून को मुम्बई में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वेदप्रकाश गोयल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चन्द्रकान्ता गोयल का नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन महाराष्ट्र भाजपा ने समाज सेवा में श्री गोयल के 60 वर्ष पूरे होने पर किया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री कुप्.सी. सुदर्शन, भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला आडवाणी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रामनाईक, श्री गोपीनाथ मुंडे, श्री प्रकाश मेहता एवं महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी विशेष रूप से उपस्थित थे।श्री सुदर्शन ने गोयल दम्पति को पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया। इसके बाद समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम की संस्कृति आज समाज को अपनी गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रही है। आजकल टी.वी. धारावाहिकों में भी विवाहेत्तर सम्बंधों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। यह भारतीय परिवार व्यवस्था को समाप्त करने का षडंत्र है। पश्चिमी देश यह कोशिश कर रहे हैं कि अगर भारत की परिवार व्यवस्था खत्म हो जाए तो वे एक बड़े बाजार पर कब्जा कर सकते हैं। श्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि गोयल दम्पति ने जिस तरह समाज सेवा को जीवन अर्पित किया है वह एक उदाहरण है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज नेताओं की कथनी और करनी में अंतर आ जाने से राजनीतिज्ञों की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है। अपने सम्मान के बाद श्री वेदप्रकाश गोयल ने कहा कि हर किसी को अपने प्रभाव का उपयोग समाज के उत्थान के लिए करना चाहिए। सभा में श्री वेदप्रकाश गोयल व श्रीमती चंद्रकांता गोयल की जीवनी पर आधारित पुस्तक “जीवन दीप जले ऐसे” का लोकार्पण श्री राजनाथ सिंह ने किया। -प्रतिनिधि26
टिप्पणियाँ