|
-प्रतिनिधि
गत 19 फरवरी को राष्ट्रधर्म (मासिक) के “श्री गुरुजी जन्मशती विशेषांक” का लोकार्पण भारत माता मन्दिर, हरिद्वार के संस्थापक एवं श्री गुरुजी जन्म शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष पूज्य स्वामी सत्यमित्रानन्द जी के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। गाजियाबाद के सरस्वती विद्या मन्दिर प्रांगण में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी ने श्री गुरुजी के प्रेरक जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला और गुरुजी को ऋषिकल्प कर्मयोगी की संज्ञा देते हुए उनके जीवन को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर राष्ट्रधर्म एवं विद्या भारती, उ.प्र. द्वारा “श्री गुरुजी के सपनों का भारत” विषय पर आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में विजेता निबंध लेखकों को स्वामी जी द्वारा सम्मानित भी किया गया। पुरस्कृत निबंध लेखकों में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए कानपुर की कु. तुषमुल मिश्रा को, द्वितीय पुरस्कार 8 हजार रुपए हैदराबाद के डा. राजनारायण को व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए सीकर की श्रीमती सरिता स्वामी को प्रदान किया गया। इसके साथ ही दो-दो हजार रुपए के तीन सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। गाजियाबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री राकेश गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस समारोह में माधव समर्पण समिति, मेरठ द्वारा प्रकाशित पुस्तक “श्री गुरुजी: कुशल संगठनकर्ता” का भी लोकार्पण हुआ। समारोह में अनेक समाजसेवी, साहित्यकार, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापित किया श्री श्रवण कुमार ने।
17
टिप्पणियाँ