|
म.प्र. और दिल्ली सरकार की ओर से25-25 हजार की सहायता की घोषणागत 25 मई को धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मांगेराम गर्ग एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कैलास मानसरोवर यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों हेतु सहायता राशि में वृद्धि की मांग को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिले। श्री चौहान ने प्रति यात्री 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने और राज्य में यात्रियों की सुविधा के लिए सहायता केन्द्र खोलने की घोषणा भी की। श्रीमती दीक्षित ने भी सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर प्रति यात्री 25 हजार रुपए करने का आश्वासन दिया। श्री मांगेराम गर्ग ने मुख्यमंत्री श्रीमती दीक्षित को आगामी 23-24 जून को शुरू होने वाली “सिन्धु दर्शन यात्रा” में आमंत्रित करते हुए सिन्धी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एक सिन्धी सांस्कृतिक मंडल भेजने का अनुरोध भी किया। प्रतिनिधिमंडल में धर्मयात्रा महासंघ की इंद्रप्रस्थ इकाई के प्रधान श्री प्रमोद अग्रवाल, महामंत्री श्री ओमप्रकाश सर्राफ, मंत्री श्री योगेन्द्र चान्दोलिया, प्रचार मंत्री श्री संजीव शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक श्री सुनील कुमार शर्मा, आचार्य विश्वम्भर नाथ शर्मा, श्री मोहनधर दीवान, श्री कमल खान खत्री और श्री प्रदीप अग्रवाल शामिल थे। प्रतिनिधि31
टिप्पणियाँ