|
हल चलाए, खेती की, आज यहां तक पहुंचे-भैरोंसिंह शेखावत, उपराष्ट्रपतिगत 23 मई को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री भैरोंसिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री बलराम जाखड़ की पुस्तक “उद्गार” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्यजन एवं वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे। यह पुस्तक जून 2004 से जून 2005 के दौरान विभिन्न स्थानों एवं अवसरों पर दिए गए श्री जाखड़ के भाषणों का संकलन है। कार्यक्रम में श्री शेखावत ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि श्री जाखड़ ने भी खेत में हल चलाया है और मैंने भी। इसलिए हम दोनों ने किसानों की समस्याओं और विवशताओं को करीब से देखा है। हम किसान परिवार से राज्यपाल एवं उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचे हैं। श्री बलराम जाखड़ ने कहा कि आत्मा की बात शब्द रूप में प्रस्तुत होकर पुस्तक बन गई है। “उद्गार” उनकी आत्मा के उद्गार हैं। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुशील कुमार शिन्दे, केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, सांसद श्री कैलाश जोशी, मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हजारी लाल रघुवंशी भी उपस्थित थे। -प्रतिनिधि24
टिप्पणियाँ