|
संगठन की मजबूती और व्याप बढ़ाने का आह्वानभारतीय मजदूर संघ का 19वां तीन दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन गत 12-14 मई को राजस्थान में उदयपुर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व राजसमन्द सहित प्रदेश भर से आए लगभग 5000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरीश अवस्थी ने प्रतिनिधियों की रैली को रवाना करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ होने वाले अन्याय के विरुद्ध लड़ने के लिए संगठन की ताकत और व्यापकता, दोनों का विस्तार करना जरूरी है।उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक श्री भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि श्रमिकों के लिए रोजगार की सुनिश्चितता स्वदेशी के पालन से ही संभव है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजस्थान के गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि अमीर और गरीब के बीच की दूरी कम करके ही गरीबों को उनका अधिकार दिलाया जा सकता है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के समय से ही इसके कार्य को विस्तार देने वाले कई निष्ठावान कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित किया गया। अधिवेशन के दूसरे दिन राजस्थान के सह-क्षेत्रीय प्रचारक श्री नन्दलाल ने श्रीगुरुजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीगुरुजी सामान्य कार्यकर्ताओं को प्रेम-स्नेह से संस्कारित करके उनसे असामान्य कार्य करवा लेते थे। इस दौरान मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों तथा विभिन्न श्रमिक कानूनों की विसंगतियों पर भी खुली चर्चा की गई। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री रमण गिरिधर शाह ने कहा कि विकसित देश विश्व व्यापार संगठन का उपयोग विकासशील एवं अविकसित देशों के शोषण के हथियार के रूप में कर रहे हैं। अधिवेशन के दौरान आगामी कार्यकाल के लिए श्री प्रह्लाद सिंह अवाना को अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र शर्मा को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। प्रतिनिधि27
टिप्पणियाँ