|
धामराई रथयात्रारथ में मूर्ति स्थापित करते हुए भक्तजनसभी छायाचित्र: तरुण विजयइस अवसर पर आसपास से हजारों हिन्दू धामराई में एकत्र होते हैं और तिल रखने की जगह नहीं रहती।स्थानीय जसो-माधो मंदिर से गणपति कीप्रतिमा रथ में ले जाते हुए भक्तगणरथयात्रा मेले में एक भक्त को तुलसी माला पहनाते हुए दुकानदारमेले में बिक रहीं ढोलकअपनी हवेली से रथ यात्रा देखते हुए एक हिन्दू महिलाबंगलादेश में भारतीय उच्चायुक्त श्रीमती वीणा सीकरी रथयात्रा के उद्घाटन के समय शान्ति के प्रतीक कबूतर छोड़ते हुए। उनके बाईं ओर हैं बंगलादेश के सूचनामंत्री श्री शमसुल इस्लाम और दाईं ओर स्थानीय बीएनपी सांसद बैरिस्टर जिया उर-रहमानमेले में देवी-देवताओं के चित्र बेचता हुआ एक दुकानदारमंगल ध्वनि के साथ रथ को प्रणाम करते हुए हिन्दू महिलाएंमेले का रंग बिरंगा माहौलयात्रा में भजन गायक बाउल-अब बंगलादेश में इनकी संख्या इनी गिनी ही रह गई हैपूजा सामग्री और बर्तनों की बिक्रीएक हवेली के चौबारे और छतों पर जमा दर्शनार्थियों की भीड़अपनी सास के साथ रथयात्रा देखते हुए मानुषीरथ यात्रा में स्थानीय हिन्दू आशीष कुमार मजूमदार पर पुलिस के घातक हमलों के विरोध में अवामी लीग द्वारा पोस्टर चिपकाए गएबंगलादेश में जहां भी जाएं रिक्शों के पीछे ओसामा बिन लादेन के चित्र दिखते हैं-यह भी एक प्रकार की आस्था का प्रदर्शन हैशहरयार कबीर की पुस्तक- बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के 1500 दिन17
टिप्पणियाँ