|
पटनामाधव फीचर्स का उद्घाटनसंजीव कुमारगत 23 मार्च को पटना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री मोहनराव भागवत ने “माधव फीचर्स” संवाद समिति का उद्घाटन किया। श्री गुरुजी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केन्द्र, पटना द्वारा इस समिति की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर श्री भागवत ने कहा कि बदले वैश्विक परिदृश्य में श्रीगुरुजी के आदर्शों के अनुरूप फीचर एजेंसी एवं पत्रकारिता प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत कर संस्था ने सराहनीय प्रयास किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व संवाद केन्द्र न्यास, पटना के अध्यक्ष श्री श्रीप्रकाश नारायण सिंह ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के न्यासी एवं विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री श्री हिमांशु कुमार वर्मा ने किया। समारोह में प्रख्यात साहित्यकार डा. शत्रुघ्न प्रसाद, शल्य चिकित्सक डा. नरेन्द्र प्रसाद, संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री स्वांत रंजन, प्रांत प्रचारक श्री अनिल ठाकुर, पुरातत्ववेत्ता डा. प्रकाश चरण, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री राधामोहन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी श्री नन्दजी सहाय, श्री रमेश अखौरी, श्री हरिशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।भागलपुरबौद्धिक आक्रमण का प्रतिकार करें-वागेश्वर सिंह, प्रांत अध्यक्ष, प्रज्ञा प्रवाहअरविन्द कुमार सिंहगत 5 मार्च को भागलपुर (बिहार) के आनन्दराम ढ़ानढ़ानिया सरस्वती विद्या मंदिर में श्री गुरुजी जन्मशताब्दी समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के विभिन्न संगठनों के 500 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रज्ञा प्रवाह के प्रांतीय अध्यक्ष श्री वागेश्वर सिंह। जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के नगर विकास मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री वागेश्वर सिंह ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रवाद पर जोर देते हुए कहा कि देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, हम पर बौद्धिक आक्रमण हो रहे हैं। इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों के लिए अपने आपको प्रगतिशील एवं सेकुलर कहना फैशन हो गया है। ऐसे लोग हिन्दुओं को संकीर्ण व सांप्रदायिक कहने में ही अपने को सेकुलर समझते हैं। श्री सिंह ने कहा कि आज श्री गुरुजी के विचारों के आधार पर राष्ट्र-निर्माण की आवश्यकता है। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डा. बहादुर मिश्र ने कहा कि श्री गुरुजी का चिंतन आज अधिक प्रासंगिक हो गया है। श्री पवन गुप्त ने वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एल.के. सहाय, मंच संचालन श्री हरविन्द भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री शिव कुमार बाजोरिया ने किया।जयपुर2011 तक भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा-प्रो. वासुदेव देवनानी, शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्थानराजेन्द्र सुरपुरागत 24 फरवरी को श्री गुरुजी के जन्म दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कालेज में “श्री गुरुजी रक्तपेढ़ी” (ब्लड डायरेक्ट्री) का लोकार्पण एवं रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रक्तपेढ़ी पुस्तिका का लोकार्पण राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने किया। इस पुस्तिका में रक्तदान के लिए सदा सेवाभाव से तैयार रहने वाले 2000 छात्र-छात्राओं की पता सहित सूची दी गई है। यह जयपुर के प्रमुख अस्पतालों व सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर प्रो. देवनानी ने कहा कि गुरुजी न केवल आध्यात्मिक पुरुष थे, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रणेता भी थे। देश के युवाओं को भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को नवीन शिक्षा देनी है और 2011 तक भारत को पुन: विश्वगुरु के पद पर आसीन करना है। लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश संगठन मंत्री श्री ऋषि बंसल के नेतृत्व में 101 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में श्री रिदमल सिंह राठौड़, डा. एम. एल. स्वर्णकार और डा. सुधीर सचदेवा भी मौजूद थे।जोधपुरराष्ट्र समृद्धि यज्ञगंगा विशनगत दिनों जोधपुर प्रांत में श्री गुरुजी जन्मशताब्दी वर्ष का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर लगभग 400 खण्ड केन्द्रों एवं मंडल केन्द्रों में राष्ट्र समृद्धि यज्ञ हुए। इनमें भेदभावों से ऊपर उठकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। यज्ञ से पहले सभी नगरों में भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। यज्ञ सम्पन्न कराने हेतु एक विशेष पुस्तिका प्रकाशित की गई है। इसमें श्री गुरुजी जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। अन्त में कार्यकर्ताओं ने समरसता, स्वदेशी, जनसंख्या असंतुलन पर अपने विचार व्यक्त किए तथा वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों में सभी से सहयोग का संकल्प कराया।बागलकोटछात्रों ने की मातृवंदना-डा. रंगनाथ शिंदेगत 15 फरवरी को बागलकोट (कर्नाटक) में सेवा भारती, बागलकोट के तत्वावधान में मातृवन्दना कार्यक्रम आयोजित किया गया। चरंतीमठ के पूज्यपाद श्री प्रभु स्वामी जी के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री वीरप्पा थे। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ प्रचारक श्री रमन्ना एवं सेवा भारती, कर्नाटक के अध्यक्ष श्री नागराज उपस्थित थे। प्रारंभ में सेवा भारती की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष डा. सी. के. पाटिल ने संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी। मुख्य समारोह से पूर्व एक वृहत् शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र शामिल हुए। 26 फरवरी को सेवा भारती, बागलकोट द्वारा ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व 24 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बागलकोट नगर शाखा की ओर से श्री गुरुजी जन्मशताब्दी के अवसर पर “माधव अर्चना” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रसिद्ध बुद्धिजीवी डा. श्रीनिवासन ने गुरुजी के व्यक्तित्व की चर्चा की।25
टिप्पणियाँ