|
धनाढ्य वर्ग जनजातीय समाज के लिए आर्थिक संबल प्रदान करे
– साध्वी ऋतम्भरा
मंच पर (बाएं से) श्री शंकरलाल हाकिम, श्री तोलाराम लाठ, श्री शकुन्तला बागड़ी, साध्वी ऋतम्भरा एवं श्री अधीश कुमार
गत 25 दिसम्बर को कोलकाता के कला मंदिर सभागार में पूर्वांचल कल्याण आश्रम (कोलकाता- हावड़ा महानगर) का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि साध्वी ऋतम्भरा ने धनाढ्य वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि वह जनजातीय समाज के लिए अधिकाधिक आर्थिक संबल प्रदान करे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री अधीश कुमार ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम जनजातीय समाज के उत्थान में नि:स्वार्थ भाव से कार्यरत है लेकिन सेकुलर मीडिया उसके कार्य को प्रचारित नहीं करता। इस अवसर पर जनजातीय समाज की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले श्री अनंतलाल महतो और श्री तोलाराम लाठ को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम सुंदर ने की और मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे श्री सुरेश चंद्र गोयल।
वासुदेव पाल
18
टिप्पणियाँ