|
डा. सुब्राह्मण्यम स्वामी पर हमला
स्वामी ने कहा-सोनिया गांधी लिखित माफी मांगें
रायबरेली में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर गत 21 अप्रैल को कांग्रेस समर्थकों के हिंसक व्यवहार की तीव्र निंदा करते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष डा. सब्राह्मण्यम स्वामी ने मांग की है कि सोनिया गांधी अपने कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर लिखित माफी मांगें। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के रिकार्ड में श्रीमती सोनिया गांधी के भारतीय नागरिक के रूप में पंजीकृत नहीं होने के कारण डा. स्वामी रायबरेली के उपचुनाव में सोनिया गांधी की उम्मीदवारी पर आपत्ति पत्र दाखिल करने गए थे। लेकिन कांग्रेस समथकों की हिंसक भीड़ ने उनका रास्ता रोककर उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया। कांग्रेसियों की भीड़ सतीश शर्मा व संजय सिंह के इशारों पर काम कर रही थी।
घटना के अगले दिन डा. स्वामी ने एक वक्तव्य जारी कर आरोप लगाया कि यह सब सोनिया गांधी के निर्देश पर किया गया। उन्होंने सोनिया गांधी की नागरिकता को चुनौती देते हुए इसे चुनाव अधिकारी के सामने सिद्ध करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लोकसभा के विवरण के अनुसार अंतोनिया माइनो गांधी का जन्म स्थान ओरबसानो बताया गया है, लेकिन इटली के राजदूत द्वारा भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि अंतोनिया सुदूर स्वीट्जरलैंड की सीमा पर लुसियाना में स्थित है। डा. स्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 21 अप्रैल की शाम को 35 कांग्रेस समर्थकों ने लखनऊ के सरकारी अतिथि गृह का दरवाजा तोड़कर उन पर प्राणघातक हमला करने की कोशिश की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोनिया गांधी अपने कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार के लिए लिखित रूप में माफी मांगें अन्यथा आपद् धर्म के अंतर्गत उन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भीतर रहते हुए प्रतिक्रिया करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
-प्रतिनिधि
30
टिप्पणियाँ