|
-सुब्राह्मण्यम स्वामी
अध्यक्ष, जनता पार्टी
जनता पार्टी के अध्यक्ष डा. सुब्राह्मण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर एक बार फिर देश से गलत बात कहने का आरोप लगाया है। एन.डी.टी.वी. में दिखाए सोनिया गांधी के साक्षात्कार के संदर्भ में डा. स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी का यह कहना सरासर गलत है कि 1999 में राजग सरकार को एक वोट से अपदस्थ करने के बाद वे खुद नहीं वरन् डा. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाना चाहती थीं।
डा. स्वामी बताते हैं कि “राजग सरकार गिराने में मेरी विशेष भूमिका रही थी अत: मैं जानता हूं कि सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति भवन जाकर 272 सांसदों के समर्थन की घोषणा करके हम सभी के साथ धोखा किया था।”
26 अक्तूबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके डा. सुब्राह्मण्यम स्वामी ने कहा, “जब मैंने मशहूर चाय पार्टी आयोजित की थी तब श्रीमती गांधी को बता दिया गया था कि कुछ दल कांग्रेसनीत सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन “272 सांसदों” के समर्थन के दावे के बाद श्रीमती गांधी ने मुझसे कहा कि हरकिशन सिंह सुरजीत और उनकी कांग्रेस कार्यसमिति चाहती थी कि वे खुद या तो कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करें या चुनाव की तैयारी करें। राजग सरकार गिराने से पहले विपक्षी दलों के साथ बनी आम सहमति से यह विश्वासघात था।”
डा. स्वामी कहते हैं कि श्रीमती गांधी अब भी प्रधानमंत्री बनने की अपनी अयोग्यता को लेकर संशय में हैं। 1999 में वे समर्थन के अभाव में प्रधानमंत्री नहीं बन पाईं और फिर 2004 में नागरिकता कानून की धारा 5 के प्रावधानों के तहत कानूनी अवरोध के कारण उस पद पर नहीं बैठ पाईं। अत: वे अपने तथाकथित त्याग की बातें करके बार-बार गलत बोलती जा रही हैं। प्रतिनिधि
31
टिप्पणियाँ