|
सिंधु दर्शन यात्रा के संबंध में गत 23 फरवरी को सिंधु दर्शन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। धर्मयात्रा महासंघ के कार्यालय में यात्रा के स्वरूप, सांस्कृतिक आयोजन आदि की तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समिति के संरक्षक श्री मांगेराम गर्ग ने की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आगामी 25, 26 और 27 जून को यह यात्रा आयोजित होगी। इस अवसर पर श्री मांगेराम गर्ग ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि यात्रा के समय वह पर्याप्त सुरक्षा एवं सुविधाएं प्रदान करें। प्रतिनिधि16
टिप्पणियाँ